जोआना ओसिंजर, एडिटर, क्रॉस ऐसेट मार्केट (ब्लूमबर्ग)
सिंगापुर क्रिप्टो करंसी की ट्रेडिंग के लिहाज से बीते एक साल में प्रमुख बाजार बनकर उभरा है। सिंगापुर सरकार ने इसके मद्देनजर एक बार फिर बिटकॉइन और इस तरह की अन्य क्रिप्टोकरंसी में निवेश को लेकर लोगों को आगाह किया है। हालांकि सिंगापुर में क्रिप्टोकरंसी का बाजार अपेक्षाकृत छोटा ही है लेकिन बीते कुछ समय में इसमें महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखने को मिली है।
सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के चेयरमैन थर्मन शनमुगारत्नम ने हाल ही संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि क्रिप्टोकरंसी अत्यधिक परिवर्तनशील हो सकती हैं क्योंकि उनकी कीमत किसी भी आर्थिक बुनियाद से जुड़ी हुई नहीं होती हैं। उन्होंने यह भी चेताया कि क्रिप्टोकरंसी, निवेश के मामले में बहुत ही जोखिमपूर्ण हैं और निश्चित रूप से छोटे निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि क्रिप्टोकरंसी फंड खुदरा निवेशकों को बेचे नहीं जा सकते हैं। थर्मन, जो कि समाज कल्याण से जुड़ी नीतियों के समन्वयक भी हैं, के मुताबिक प्राधिकरण के पास डिजिटल टोकन सेवा प्रदाताओं पर अतिरिक्त प्रावधान लागू करने की भी शक्तियां हैं, जिसके तहत जरूरत पडऩे पर क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग से जुड़े एक्सचेंज नियमित किए जाते हैं।
थर्मन का बयान ऐसे वक्त आया है जब क्रिप्टोकरंसी का कुल बाजार मूल्य पहली बार दो ट्रिलियन डॉलर से आगे पहुंच गया है। संस्थागत मांग में इजाफा हुआ है और पिछले लगभग दो महीनों में इसमें दो गुनी वृद्धि हुई है। निवेशकों की क्रिप्टो में दिलचस्पी बढऩे से बिटकॉइन टूटा है। इसकी एक वजह यह है कि निवेशक नकदी पर रिटर्न को बढ़ावा देने के लिए क्रिप्टो पर दांव लगा रहे हैं, क्योंकि दुनिया में ब्याज दरें शून्य के करीब हैं। टेस्ला ने भी बीते माह कहा था कि वह कार खरीदने के एवज में क्रिप्टो करंसी में भुगतान स्वीकार करेगी।
थर्मन यह भी कहते हैं कि क्रिप्टोकरंसी की ट्रेडिंग सिंगापुर में शेयरों और बॉण्डों की ट्रेडिंग की तुलना में काफी कम है - औसत दैनिक ट्रेडिंग वॉल्यूम का महज 2 प्रतिशत, जिसमें बिटकॉइन, एथरियम और एक्सआरपी सभी शामिल हैं। हालाांकि एलन मस्क, मार्क क्यूबन और पॉल ट्यूडर जोन्स ने क्रिप्टोकरंसी को अपना समर्थन दिया है, लेकिन कदम-कदम पर धोखे की आशंका वाली इस इंडस्ट्री के प्रति आगाह करने वाले थर्मन अकेले नहीं हैं। यूरोपियन सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के नए प्रमुख गैरी जेंसलर ने भी हाल ही बिटकॉइन में तेजी के बाद निवेशकों के लिए 'पर्याप्त' जोखिम की चेतावनी दी थी। जेंसलर ने कहा था कि यह सुनिश्चित करना कि क्रिप्टो बाजार धोखाधड़ी से मुक्त है, एजेंसी के लिए बड़ी चुनौती है।
सिंगापुर में संबंधित अधिकारियों ने क्रिप्टोकरंसी से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्त पोषण के जोखिमों से मुकाबले की कोशिशें तेज कर दी हैं। प्राधिकरण ने क्रिप्टो सेक्टर की निगरानी बढ़ाई है ताकि संदिग्ध नेटवर्क और उच्च जोखिम वाली गतिविधियों की पहचान की जा सके।
सौजन्य - पत्रिका।
0 comments:
Post a Comment