इसमें कोई दो राय नहीं कि फिलहाल देश और दुनिया भर में कोरोना के संक्रमण से पार पाना एक सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिए दूसरे देशों की तरह हमारे यहां भी लगभग समूचा स्वास्थ्य तंत्र इस महामारी से उपजे हालात का सामना करने में लगा हुआ है। संक्रमण की चपेट में आए लोगों की जैसी स्थिति हो जा रही है, उसमें इलाज के मामले में उन्हें प्राथमिकता मिलना स्वाभाविक है। संकट की व्यापकता के मद्देनजर देश के बहुत सारे अस्पतालों को केवल कोविड के मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित कर दिया गया है। यह वक्त का तकाजा है। लेकिन इस क्रम में एक सबसे बड़ी समस्या यह खड़ी हो गई है कि कोरोना विषाणु के संक्रमण की जद में आए लोगों के इलाज के अलावा दूसरी गंभीर बीमारियों से जोखिम की स्थिति में पहुंच चुके मरीजों को अपेक्षित उपचार या चिकित्सकीय देखभाल नहीं मिल पा रही है। यहां तक कि आपात चिकित्सा की जरूरत वाले लोगों को भी अपना इलाज कराने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, दिल्ली सहित देश के दूसरे शहरों में कई अस्पतालों को कोविड केंद्र के रूप में बदल दिया गया है और उन्हें सिर्फ इसी बीमारी के मरीजों का इलाज करने को कहा गया है। लेकिन इस बीच ऐसे हालात बन गए हैं कि हृदयाघात या हादसे की आपात आवश्यकता वाले मामलों में वक्त पर इलाज मिल सकने की गुंजाइश कम हो गई है। इसके अलावा, ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें अपनी किसी तकलीफ का इलाज कराने की जरूरत है, लेकिन लगभग समूचे तंत्र के कोरोना मरीजों की चिकित्सा में लगे होने की वजह से वे अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं।
मुश्किल यह है कि हृदय रोग या दूसरी कोई बीमारी का मरीज ऐसी हालत में भी हो सकता है कि समय पर इलाज नहीं मिलने पर उसकी जान चली जाए। दूसरी ओर, किसी व्यक्ति को ऐसी बीमारी भी हो सकती है, जिसका वक्त पर उपचार नहीं मिलने पर वह जानलेवा रोग में तब्दील हो जाए। ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि कोरोना विषाणु की चपेट में आए रोगियों के इलाज के क्रम में सरकार का ध्यान क्या दूसरे गंभीर रोगों और आपात जरूरत वाले मरीजों के इलाज की ओर से हट गया है!
यह छिपा तथ्य नहीं है कि हृदयाघात, कैंसर, टीबी, मधुमेह और कुछ अन्य बीमारियों की वजह से भी हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है। मसलन, राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, झज्जर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अकेले 2019 में आठ लाख सैंतीस हजार नौ सौ सत्तानबे लोगों की मौत हो गई। इसी तरह भारत में कुल मौतों में उन्नीस फीसद मौतें अकेले हृदयरोग से जुड़ी होती हैं। तपेदिक की त्रासदी में कुछ सुधार जरूर हुआ है, लेकिन महज कुछ साल पहले तक इससे हर साल करीब साढ़े चार लाख लोगों की मौत हो जाती थी। ये आंकड़े सामान्य हालात के हैं।
0 comments:
Post a Comment